एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में गदरपुर पुलिस ने पकड़ी हथियार बनाने की फैक्ट्री, बीस से अधिक बंदूक, तमंचे बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियारों की सप्लाई में जा चुका जेल, उत्तर प्रदेश तक करता था तमंचे, देसी बंदूक की सप्लाई
ऊधमसिंहनगर: जिले में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांम मिश्रा ने टीम का गठन करते हुए छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसए पर पुलिस ने गदरपुर थानाध्यक्ष ने कुलवन्त नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया।
उसके पास से सात तमंचे, बंदू्रक समेत कुल बीस बने एवं अधबने हथियार मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित पहले भी अवैध हथियार रखने के जुर्म में जेल जा चुका है।
------
सात हजार में बेचता था तमंचा
ऊधमसिंहनगर, पकड़ा गया आरोपी दर्शन सिंह सात हजार रुपये में तमंचर बेचता था, अब तक वह रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर , कालाढूंगी आदि स्थानों मे बेचता है। उप्र से भी कई लोग उसके पास से हथियार लेकर जाते थे।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies