उत्तराखंड में जारी हादसों का सिलसिला, रामनगर डिपो के बस चालक की तबीयत बिगड़ी, अचानक लगाए ब्रेक, पेड़ से टकराई बस, बड़ा हादसा होने से बचा। सवारियों को दूसरी बसों से भेजा गया गंतव्य, इससे पहले देहरादून के लच्छीवाला डिपो पर खंभे से टकराई गई थी रोडवेज की बस
देहरादून: नवंबर माह सड़क हादसों के लिहाज से डरावना साबित हो रहा है। बड़ी खबर कुमांऊ मंडल के हलदुआ क्षेत्र से आ रही है। दरअसल रामनगर डिपो की एक बस गुडगांव के लिए जा रही थी।
(फाइल फोटो)
बस जैसे ही डिपो से 12 किमी दूर हलदुआ क्षेत्र में पहुंची तो चालक शाहिद को अचानक चक्कर आ गई। बेहोशी कस छाने लगी तो उसने बस की स्पीड कम करने की कोशिश की। इसी बीच बस सड़क से नीचे उतर गई और वह पेड़ से जा टकराई। सवारियों में दहशत उत्पन्न हो गई। दूसरी बस बुलाकर सवारियों को रवाना किया गया। बताते चले कि सड़क हादसों में उत्तराखंड में नवंबर माह में 50 से अधिक लोगों कही जान चली गई है। बड़ा बस हादसा 4 नवंबर को अल्मोड़ा में हुअा था, जब बस खाई में गिरने से 38 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं 16 नवंबर को देहरादून के लच्छी वाला टोल पर उत्तराखंड डिपो की बस खंभे से टकरा गई थी।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies