राजमार्ग पर नहीं रुक पा रहे सड़क हादसे, ट्रक चालक को आ गई झपकी तो डिवाइडर पर चढ़ गया ट्रक, ट्रक में दबकर चालक गंभीर रूप से घायल, यातायात रहा बाधित, अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर यातायात को किया सामान्य
रुड़की: सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। स्कार्पियों हादसे के निशान अभी तक नहीं धुंधले पड़े हैं कि एक बार फिर नींद की झपकी आने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है।
सोमवार की अल सुबह मुजफ्फरनगर से स्क्रैप लेकर हरिद्वार जा रहा था। इस दौरान जब ट्रक रुड़की के बाईपास के समीप पहुंचा तो चालक को नींद की झपकी आ गई।
इसके साथ ही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया अैर पलट गया। पूरा स्क्रैप सड़क पर बिखर गया और यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रक में फंसे चालक आकाश पाल को किसी तरह से बाहर निकाला। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह से यातायात को सामान्य किया गया।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies