नशा तस्करों ने साहबों के किस चेेहते को गिफ्ट की थी कार......... खबर पढ़े दो दिन बाद
-------------------------------------------
रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की से लेकर महाराष्ट्र के मुम्बई तक पाडली गुर्जर गांव के दो भाइयों नशे का साम्राज्य खड़ा कर रखा था। मुम्बई पुलिस की टीम नशा तस्करी में शामिल दोनों भाइयाें को गिरफ्तार कर इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुम्बई के लिए रवाना हो गई। दोनों ही अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव में आये थे।
महाराष्ट के मुम्बई महानगर के बोरीवली ठाणे पुलिस की टीम ने कुछ दिन पहले राजा वाजिद निवासी जी/ 1004 एसआरए बिल्डिंग, संजय गांधीनगर, दिंडोशी, मुम्बई, महाराष्ट को बडे पैमाने पर हेरोइन (नशे में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ) की खेप के साथ पकड़ा था।
( फराद)
पूछताछ में आरोपित ने बताया था कि नशे की इस तस्करी में उसके साथ फराद और उसका भाई जहागीर गौर मूल निवासी पाडली गुर्जर कोतवाली गंगनहर रुड़की हाल निवासी जी/ 1004 एसआरए बिल्डिंग, संजय गांधीनगर, दिंडोशी, मुम्बई, महाराष्ट भी शामिल थे।
जिसके बाद पुलिस की टीम रविवार की रात को रुड़की पहुंची। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुम्बई पुलिस ने फराद और उसके भाई जहागीर गौर को गिरफ्तार कर लिया।
(जहाँगीर)
सोमवार को रुडकी की एसीजेएम कोर्ट में इन्हें पेश कर इनका ट्राजिंट रिमांड लिया। इसके बाद पुलिस इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुम्बई रवाना हुई।
-----------
एक भाई हिरासत में दूसरा पहुंचा कव्वाली की अनुमति लेने
रुड़की: फराद और उसका भाई जहांगीर गौर अपने एक भाई की शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले पाडली गांव आये थे।
14 नवंबर को उसके भाई की शादी थी। जिसके लिए करीब ढाई लाख रुपये में कव्वालों की बुकिंग की गई थी। फराद के भाई को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो वह बहाना बनाकर कव्वाली कराने की अनुमति के लिए कोतवाली आया। यहां पर पुलिस को देख कर वह चुपचाप निकल गया लेकिन बाद में पुलिस ने इसे दबोच लिया।
----
सोने की मोटी चेन और अंगूठियाें की रही चर्चा
रुड़की: पुलिस ने जब उसे गिरफतार किया था तो उसके गले में सोने की मोटी चेन और सोने की अंगूठी की पुलिस में काफी चर्चा रही। सब यह कहते रहे कि सैलून चलाकर आखिकर कोई इतनी कमाई कैसे कर सकता है। वहीं पाडली में भी दोनों भाइयाें ने करोडों की संपत्ति अर्जित कर रखी है।
-----------------
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies