सरेराह डॉक्टर पर बदमाशों ने तान पिस्टल। डॉक्टर ने भाग कर बचाई जान। पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई सूचना देर से पहुंची पुलिस। जुटी मामले की लीपापोती करने में
रुड़की। रुड़की देहात क्षेत्र में बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह स्थिति तब है जब पुलिस हर सुबह सत्यापन अभियान चला कर संदिग्धों के चालान काटने की बात कर रही है। रुड़की के साउथ सिविल लाइन निवासी डॉक्टर सचिन चौधरी रविवार की शाम को हरिद्वार स्थित अस्पताल से ड्यूटी खत्म करने के बाद जब वापस आए और खाना खाने के बाद वह टहल रहे थे।
तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी कनपटी पर पिस्टल तान दिया। डॉ सचिन चौधरी को समझ पाए इससे पहले उन्होंने मौके से दौड़ लगा दी और शोर मचा दिया सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।
इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और मंगलौर कोतवाली पुलिस यहीं देखती रही की घटनास्थल किस क्षेत्र का है ।
बाद में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरूऔर घटना को संदिग्ध बताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies