पति के साथ आठ साल से लखनऊ, हरदोई देवरिया, बाराबंकी में दबंगई दिखाती रही फर्जी महिला दारोगा, जमकर बनाया था भोकाल, देवरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, तो खुली पोल, अब भेजा जेल
जगदीश शर्मा देशप्रेमी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आठ साल साल तक एक महिला दारोगा आसपास के जिलों के थाना क्षेत्रों में रौब गालिब करती रही लेकिन पुलिस को इस बात की भनक नहीं लगी। दरअसल लखनऊ की रहने वाली रजनी दूबे ने आठ साल पहले शरीर पर वर्दी धारण कर ली। इसके बाद वह लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर भौंकाल बनाते हुए लोगों से जमकर वसूली करती थी।
महिला दारोगा कभी लखनऊ से सटे हरदोई तो कभी बाराबंकरी जिले में चली जाती तो कभी देवरिया एवं बलिया में।
देवरिया में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महिला रजनी दूबे को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह वर्दी में पति के पीछे मोटरसाइकिल पर बैठककर जा रही थी।
पुलिस ने उसके पति प्रभुनाथ दूबे से भी पूछताछ की है। प्रभूनाथ दूबे केयर टेकर का कार्य करता है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies