प्रदेश में कभी ट्रेनों पर पत्थरबाजी तो कभी पटरी पर सिलिंडर रखकर सनसनी फैलाने की कोशिश, आरपीएफ ने वंदे भारत पर पथराव करने वाले सलमान को किया गिरफ्तार, इससे पहले रुड़की के डंढेरा में भी ट्रेन पर एक बच्चे ने पत्थर फेंककर तोड़ दिया था शीशा
सचिन मिश्रा देहरादून: उत्तराखंड की शांत वादियों में ट्रेन अब असामाजिक तत्वों के निशाने पर है।
हाल के दिनों में कई रेलवे ट्रैक पर गैस सिलिंडर रखने का मामला प्रकाश में आया हैं तो कहीं विस्फोटक छडों को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। रामनगर क्षेत्र में बिजली का पोल ही ट्रैक पर रख दिया गया था। अब ट्रेनों पर पत्थर फेंके जाने के मामले सामने आ रहे हैं। 25 अक्टूबर को ढंडेरा में ट्रेन पर पत्थर फेंका गया था।
इसी बीच शुक्रवार को देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर खंडजा कुतूबपुर के पास पथराव किया गया। इससे कोच का शीशा टूट गया। यात्री दहशत में आ गए।
जिसके बाद पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए आरोपित सलमान निवासी खंडजा कुतूबपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies