जेल से छूटने के बाद कप्तान के पास पहुंचा हत्यारोपित शूटर, बोला साहब हत्या करवाने के बाद मृतका का ससुर नहीं दे रहा 20 लाख की सुपारी। 20 लाख रुपये में तय हुआ था अंजली के मर्डर का सौदा, सीओ से सुपारी की बीस लाख रुपये की रकम दिलाने की लगाई गुहार। एसएसपी ने एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन को दी मामले की जांच।
मेरठ: सात जून 2023 को मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर की न्यू मवेला कालोनी का डॉ. अंजली गर्ग हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस हत्याकांड का आरोपित नीरज शर्मा जोकि एक शूटर है जमानत मिलने के बाद एसएसपी दफ्तर पर पहुंच गया। यहां पर उसने सीओ दौराला को बताया कि अंजली की हत्या में उसके ससुर पवन गुप्ता से बीस लाख की सुपारी तय कर कराई थी लेकिन अब ससुर सुपारी की रकम नहीं दे रहा है। हालांकि पुलिस की विवेचना में इस हत्याकांड से पवन गुप्ता का कोई जुड़ाव नहीं पाया गया था। एसएसपी ने एएसपी ब्रह्मपुरी को मामले की जांच सौंप दी गई। मूलरूप से बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली अधिवक्ता डा. अंजली गर्ग के पिता जयप्रकाश गर्ग 15 साल से जागृति विहार में रहते हैं। 2012 में अंजली की शादी टीपीनगर के न्यू मेवला हाफिजाबाद निवासी नितिन गुप्ता से हुई थी।
अंजली की हत्या में पकड़े गए आरोपित
यी शादी तीन साल ही सही चल पाई। 2015 में विवाद के चलते दोनों अलग अलग रहने लगे थे। फिलहाल अंजली न्यू मेवला हाफिजाबाद वाले मकान में रह रही थी। यह मकान अंजली की सास सरला देवी ने बिल्डर सुरेश भाटी, शालू बैकरी के मालिक यशपाल और अधिवक्ता प्रदीप शर्मा को 27 लाख में बेच दिया था। बैनामा कराने के बाद भी मकान पर अंजली का कब्जा था। इस मकान को खाली कराने को लेकर खरीदार और ससुर तथा पति के साथ उसका विवाद चल रहा था। सात जून 2023 को अंजली घर से दो सौ मीटर दूरी से दूध लेकर घर लौटी।
तभी पीछे से आए शूटरों ने उसकी हत्या कर दी।
--------
ये गए थे जेल
मेरठ: इस हत्याकांड में ब्यूटी पार्लर संचालिका श्वेता शर्मा के पति नीरज शर्मा निवासी प्रताप विहार ब्रह्मपुरी, शालू बेकरी के मालिक यशपाल निवासी प्रेम विहार माधवपुरम और शूटर अनुज उर्फ मनिहार निवासी गांव लिसाड़ी, रोहित उर्फ काकुल निवासी बेरीपुरा टीपीनगर और तमंचा मुहैया कराने वाले गोल्डी उर्फ सागर निवासी बेरीपुरा को पुलिस ने जेल भेज दिया था। नीरज शर्मा ने ही अनुज और रोहित को शूटर हायर किए थे। सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। सभी आरोपित दोनों ही मुकदमों में जेल से जमानत पर छूट चुके है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies