पटाखा बुलेट ने भंग कर दी गांव की शांति। दो समुदाय आ गए आमने-सामने। जमकर हुई धक्कामुक्की , सांप्रदायिक मामला होता देख फूल गए पुलिस के हाथ पाव। किसी तरह से शांत किया मामला। भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेड़ी गांव का है मामला
रुड़की।
भगवानपुर के सरठेड़ी शाहजहांपुर गांव बुलेट से पटाखा छोड़ने को लेकर गांव की शांति भंग हो गई। दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस के भी हाथ पांव फुले रहे। किसी तरह से मामला शांत कराया गया
भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेड़ी गांव में शाम को एक विशेष समुदाय का युवक बुलेट से पटाखा छोड़ रहा था। इससे परेशान होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने बुलेट से पटाखा छोड़ने का विरोध किया।
इसे लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर धक्कामुक्की हो गई। दो समुदाय के लोगों के आमने-सामने आने की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। आननफानन में भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। मामला शांत होने के बाद पुलिस ने रात की सांस ली। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कर दिया गया। बुलेट से पटाखा छोड़ने वाले युवक पर कार्रवाई किये जाने की बात कही।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies