आस्था के महापर्व छठ के मौके पर गंगनहर घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अस्तांचल गामी भगवान भास्कर देव को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना, संतान की लंबी आयु को लेकर माताओं ने रखे व्रत
रुड़की: रुड़की के गंगनहर के घाटों पर गुरुवार को बिहार, बनारस, प्रयागराज सरीखा नजारा देखने को मिला। अस्तांचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवान सूर्य की उपासना की। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई।
इतना ही नहीं यहां पर उमड़ी भीड़ को देखकर लोगों के सिर श्रद्धा भाव से झुक गए। इस मौके पर पूर्वांचल एकता समिति की ओर से भजन संध्या का भी आयोजन किया।
इस मौके पर अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, जीतेन्द्र सिंह, केशव पांडे, अशोक शुक्ला आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व नगर विधायक प्रदीप बत्रा,
खानपुर विधायक उमेश कुमार, शिक्षक नेता डॉ. अनिल शर्मा, पवन तोमर आदि मौजूद रहे। सुबह के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies