Newsroomexpress.... (हड़कम्प)
भोर होते ही मच गया विजिलेंस का शोर, नजराना लेने से कतराते रहे कई अफसर
--------------------------------------------
-एक दूसरे से फोन कर विजिलेंस के संबंध में लेते रहे जानकारी, मचा रहा दिन भर हड़कंप
रुड़की: शेर अाया शेर अाया.... जी हां बृहस्पतिवार को दिन निकलने के साथ ही जिले में विजिलेंस के आने का शोर मच गया। स्थिति यह रही कि सुबह नौ बजे से ही तमाम अधिकारियों के मोबाइल फोन घनघनाने लगे। एक दूसरे को फोन कर कहने लगे कि सर्तक रहे विजिलेंस से जाल बिछाया हुआ है। इतना एक विभाग में तो अधिकारी ने सुबह से ही न्यौछावर लेने से मना कर दिया।
इस समय पूरे जिले में भ्रष्टाचार से हर कोई त्रस्त नजर आ रहा है। स्थिति यह है कि कांग्रेस समेत किसान संगठन तक आरोप लगा रहे हैं कि भ्रष्टाचार ने सभी रेकार्ड तोड़ दिए है। इतना ही नहीं विजिलेंस भी लगातार भ्रष्टाचारियों पर अंकुश कसने का दावा कर रहा है। एक माह के दौरान ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी एके मिश्रा, रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी आदि को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा हैं। बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही हल्ला मच गया कि विजिलेंस किसी को उठाने के लिए आई हुई है। देखते ही देखते तमाम विभागों में हर कोई एक दूसरे को फोन कर इस संबंध में जानकारी देता नजर आया। तहसील से लेकर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई से लेकर चकबंदी विभाग सभी जगह हल्ला मचा रहा। हालांकि विजिलेंस के आने की पुष्टि जिले में नहीं हो सकी।
---////---------////////-------
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies