जगदीश शर्मा देश प्रेमी। सावन के अंतिम सोमवार, मंदिर में सुबह से होगा जलाभिषेक
इस बार विशेष फलदाई रहा है सावन मास
महीने भर से नियम व्रत और संयम से श्रद्धालु कर रहे हैं पूजा अर्चना
रूड़कीं सावन के अंतिम सोमवार को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक होगा और पंचामृत से भगवान शिव को नहलाया जाएगा। वही महीने भर से नियम संयम और व्रत आदि का पालन कर रहे हैं श्रद्धालु भी अपने व्रत को पूर्ण करेंगे।
पंडित जगन्नाथ सेमवाल के मुताबिक इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवार से शुरू हुई और सोमवार को ही सावन महीना संपन्न हो रहा है। सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए विशेष रूप से माना जाता है मान्यता है कि सावन महीने में नियम व्रत करना और जमीन पर शयन करना, आठ पहर की पूजा का विशेष महत्व है इसके साथ ही भाद्र मास की शुरुआत हो जाएगी।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies