फाइनेंस कारोबारी की गोली लगने से मौत. साउथ सिविल लाइन में देर रात हुई थी घटना, पार्टनर के घर पर रुके हुए थे फाइनेंस कारोबारी. सर में लगी हुई थी गोली मौके पर मिले तीन खोखे
रुड़की। रुड़की के साउथ सिविल लाइंस कॉलोनी में फाइनेंस कारोबारी के सर में गोली लगने से मौत हो गई।
मौके से पुलिस को तीन कोक के बरामद हुए हैं अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आत्महत्या है या हत्या। फाइनेंस कारोबारी की मौत उसके ही पार्टनर के घर में हुई है पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
मूल रूप से मंगलोर ने लिबरहेड़ी निवासी विनीत शर्मा फाइनेंस कारोबारी थे। वह आजाद नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनका पार्टनर मनीष धीमान साउथ सिविल लाइन में रहते हैं दोनों पार्टनर के बीच घनिष्ठ संबंध है।
दोनों के बीच आना घर आना जाना है। बुधवार की रात फाइनेंस कारोबारी मनीष धीमान के घर पर मौजूद था करीब 10:30 बजे गोली लगने से विनीत शर्मा की मौके पर मौत हो गई गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी
पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से मनीष का पिस्टल और तीन खोखे बरामद किए हैं। अभी तक पता नहीं चल पाया है की हत्या है या आत्महत्या। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies