रुड़की: जिस नौकर पर विश्वास रख कर काम पर रखा। उसी नौकर ने कारोबारी का विश्वास तोड़ दिया। नौकर ने दुकान में रखा करीब डेढ़ लाख रुपये का कैश साफ कर दिया। दुकान के शटर की दूसरी चाबी बनवाने के बाद डेढ़ लाख का कैश चोरी कर फरार हो गया। दस दिन पहले ही उसे नौकरी पर रखा था। पूरा मामला कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस अब उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
रुड़की निवासी शशिकांत गुप्ता की रुड़की कोतवाली क्षेत्र के बीएचईएल बस अड्डे के पास पशु आहार की दुकान है। करीब दस दिन पहले उनकी दुकान पर मुफीद आलम निवासी मानकी, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उप्र नौकरी करने आया था। दस दिन में उसने दुकानदार का विश्वास जीत लिया
। वह रुड़की के जलालपुर में किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। उसने गुपुचप तरीके से दुकान की दूसरी चाबी बनवा ली। मंगलवार की रात को दुकान के पीछे वाले शटर का ताला खोलकर वह दुकान के अंदर घुस गया। दुकान में रखी डेढ़ लाख की रकम लेकर वह साफ हो गया।
पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। बुधवार को जब कारोबारी दुकान में आये तो नकदी गायब देख होश उड़ गये। सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला देख वह दंग रह गये।
पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली के उप निरीक्षक अषाड सिंह ने जलालपुर गांव में दबिश दी लेकिन आरोपित फरार मिला। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies