लेडी डॉक्टर को चढ़ा सिंघम बनने का शौक, पिस्टल से की ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग। फायरिंग का वीडियो डाला सोशल मीडिया पर कप्तान मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, अब पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति करती हुई रिपोर्ट तैयार कर रही पुलिस
ऊधमसिंहनगर, ऊधमसिंहनगर जिले में अब पुलिस ने उन रसूखदारों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं जोकि कानून का सरेआम उल्लंघन करने में अपने को गर्व महसूस करते है।
यह सब कुछ हो पाया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व एवं सख्त छवि के कारण। दरअसल सोशल मीडिया पर रुद्रपुर की एलाइंस कोलानी में एक महिला गदरपुर थाना क्षेत्र के करतारपुर स्थित फार्म हाउस पर पिस्टल से
ेताबड़तोड़ फायरिंग कर रही है। इस मामले की जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को मिली तो उन्होंने थानाध्यक्ष गदरपुर मनोज रतूड़ी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने बताया कि महिला आंचल ढींगरा पेश से चिकित्सक हैं और रसूखदार परिवार हैं उन्होंने ही फायरिंग की है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि जिले में कानून का उल्लंघन करने वाला कोई भी कितना ही बड़ा रसूखदार क्यों ना हो, कार्रवाई निश्चित रूप से होगी।
---
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies