नशे पर फिर एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सर्जिकल स्ट्राइक, 85 लाख रुपये कीम की स्मैक के साथ दो तस्कार गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में नशा तस्करों का है जबरदस्त नेटवर्क, पुलिस नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी।
ऊधमसिंहनगर, नशामुक्त देवभूमि की मुहिम को साकार करने की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही जनपद ऊधमसिंहनगर की पुलिस एक ओर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नशे के खिलाफ अभिशन चलाते हुए दो नशा तस्करों वीरपाल पुत्र भूप राम निवासी ग्राम नूरपुर विजरुक थाना विसारतगंज जिला बरेली और शेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से 85 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई है। आरोपी बरेली निवासी चंद्रसेन से नशे की खेप लेकर अाते थे उसकी भी तलाश की जा रही है।
---------
वन कर्मी पर फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी को दबोचा
ऊधमसिंहनगर: छह सितंबर को बजे पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने स्वर्ण सिंह उर्फ चिकना पुत्र जगीर सिंह निवासी महियाहट्टू को गिरफ्तार कर लिया है।
वनकर्मी पर फायरिंग में पकड़ा गया आरोपित
इस मामले में संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह/गुरमेज सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप, तथा कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies