logo


News

प्रयागराज कुंभ में अखाड़ा परिषद ने उठाई मांग, सनातनी अफसरों की हो मेला क्षेत्र में तैनाती, महामंडेलश्वर ने भी परिषद के प्रस्ताव का किया स्वागत, सरकार से अनुरोध मेला क्षेत्र में गैर सनातनी का प्रवेश हो वर्जित ना हो कारोबार करने की इजाजत



जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज

प्रयागराज कुंभ में अखाड़ा परिषद ने उठाई मांग, सनातनी अफसरों की हो मेला क्षेत्र में तैनाती, महामंडेलश्वर ने भी परिषद के प्रस्ताव का किया स्वागत, सरकार से अनुरोध मेला क्षेत्र में गैर सनातनी का प्रवेश हो वर्जित ना हो कारोबार करने की इजाजत 

जगदीश शर्मा (देशप्रेमी)

प्रयागराज: आगामी प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद की ओर से जहां तैयारियां की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अखाड़ा परिषद ने मांग उठाई कि मेले में जो भी श्रद्धालु आए उनकी आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज के जरिए पहचान की जाए।


वहीं अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जूना अखाड़ा के महामंडेलश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन हिंदू संस्कृति की महानता ,विशालता, पौराणिकता, आस्था, श्रद्धा, विश्वास का केंद्र होता है। इसलिए इसमें किसी भी गैर सनातनी को यहां पर प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाए। ना ही उनको कारोबार करने की अनुमति हो।जो भी व्यवसायी कुंभ क्षेत्र में हो उनका फोटो, पूर्ण परिचय प्रतिष्ठान पर लगा हो।

--–------------------------------------------

News Room Express
Get In Touch

Editor in Chief - जगदीश शर्मा देशप्रेमी

4/7 Shekhpuri Roorkee

+91-9837173407 | 9870991875

news@newsroomexpress.in

Follow Us

© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies