अल्मोड़ा के सल्ट तहसील क्षेत्र के कुपी गांव में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी। 36 की मौत, बस में सवार थे चालीस से अधिक यात्री, डीएम के नेतृत्व में शुरु हुआ राहत एवं बचाव कार्य, रामनगर जा रही थी यात्रियों से भरी बस, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने ए आरटीओ प्रवर्तन को किया निलंबित, मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा तथा घायलों को एक-एक लाख की घोषणा, गढ़वाल कमिश्नर करेंगे मजिस्ट्रेट जांच
सचिन मिश्रा
देहरादून: सल्ट तहसील के मारचूला के समीप कुपी गांव के समीप यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने के साथ ही चीख पुकार मच गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे भी मौके पर पहुंच गए। रामनगर एवं अल्मोड़ा से कई बचाव दल के कई सदस्यों को भेजा गया है। वहीं ग्रामीण भी बचाव कार्य में जुटे हुए है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि हादसा किस वजह से हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इस मामले में अपडेट ले रहे हैं। एसडीआरएफ को भी मौके पर भेजा गया है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies