गजब: चार सिपाहियों ने पार्टी के लिए अधिकारियों की अांखों में झोंकी धूल, पार्टी वाली जगह झगड़े की सूचना दे दावत उड़ाने में हुए मस्त, मामला सामने आने पर चारों सिपाही सस्पेंड, मुकदमा भी दर्ज
मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर चर्चाओं में रहती है। पार्टी में जाने के लिए पुलिसवालों से पूरे सिस्टम को ही हिला दिया।
दरअसल मेरठ के मवाना थाना में पुलिसकर्मियों को एक पार्टी में जाना था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से सख्त निर्देश दिए गए थे कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़कर नहीं जाएगा। इसी बीच 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शैतानी दिमाग लगाते हुए एक व्यक्ति के फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक बवाल हो गया है।
इस पर पुलिस कंट्रोल रूम ने 112 को सूचना दी कि वह तुरन्त मौके पर जाकर देखे।
इस पर पुलिसकर्मी पार्टी वाली जगह पर पहुंचे। पार्टी की और कंट्रोल रूम को बताया कि सब कुछ सामान्य है।
इसी बीच कंट्रोल रूम ने फोनकर्ता के फोन पर फीड़बैक लिया तो पोल खुल गई।
जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हैंड कांस्टेबल यशपाल सिंह, हैंड कांस्टेबल, कांस्टेबजल जितेन्द्र कुमार एवं चालक राजन को निलंबित कर दिया। साथ ही 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने सिविल लाइंस पर मुकदमा दर्ज कराया है कि 112 के सिपाहियों ने निजी स्वार्थ के लिए तीन घंटे तक गाड़ी को व्यस्त रखा।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies