13 हजार किसानों के नाम पर बैंक से फर्जी ऋण लेने के मामले में तत्कालीन प्रबंधक और अकाउंटेंट गिरफ्तार। इकबालपुर चीनी मिल का मामला। सीबीसीआईडी में चल रही थी जांच पड़ताल।
रुड़की। वर्ष 2018 में इकबालपुर चीनी मिल से जुड़े 13 हजार किसानों के नाम पर बैंक से फर्जी तरीके से ऋण लेने के मामले में आखिरकार पुलिस महक मैंने कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में इकबालपुर चीनी मिल के तत्कालीन प्रबंधक पवन ढींगरा और मिल के अकाउंटेंट उमेश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता पदम भाटी
पवन ढींगरा वर्तमान समय में लक्सर चीनी मिल में कार्यरत है। इस मामले में अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी होनीहै। इस मामले में किसान नेता पदम चौधरी ने तब मुकदमा दर्ज करायाथा।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies