वाह रे विभाग, जंग लगे रस्सों पर टिका दिया पुल का ढांचा, मुख्य अभियंता ने पकड़ी गड़बड़ी, अब सोमवार को आएगी जांच कमेटी। शासन ने भी पुल का ढांचा गिरने को लिया गंभीरता से, जिम्मेदारी एवं जवाबदेही तय करने की तैयारी। एक सप्ताह बाद जिम्मेदारों पर गाज गिरना तय
रुड़की: रुड़की के गंगनहर पर निर्माणाधीन पुल के गिरने के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे के निर्देश पर छुट्टी के दिन मुख्य अभियंता आरसी शर्मा ने रुड़की पहुंचकर निरीक्षण किया।
उन्होंने पाया कि जिस स्थान पर पुल को रस्से से बांधा गया हैं उस पर ही जंग लगा हुआ था और वह एक झटके में टूट गया। उन्होंने कहा कि अब जांच कमेटी तय करेगा कि पुल गिरने में किस तरह की खामियां थी। वहीं सोमवार को जांच कमेटी आएगी। शासन के कड़े रुख के चलते लोक निर्माण विभाग के अफसरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
शासन स्तर पर पुल में खामी को लेकर कार्रवाई की तैयारी हो गई है। बताते चले कि दीपाावली के दिन रेलवे पुल के समीप गंगनहर पर बन रहा पैदल पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया था। इससे पहले 2012 में भी रुड़की में इसी तरह से लोक निर्माण विभाग का एक पुल टूट गया था।