दुस्साहस: आखिर क्यों बार बार सिर उठा रहे बदमाश, कम हो रहा खाकी का इकबाल, फायरिंग से हर दिन गूंज रहा देहात, लगातार तैयार हो रही जरायम की पौध, एनकाउंटर का भी नहीं दिख रहा असर: एक माह में एक बदमाश पुलिस की गोली से हो चुका ढेर तो दो बदमाश हो चुके हैं लंगड़े
रुड़की: देहात क्षेत्र में जरायम की ऐसी पौध तैयार हो गई है जो जब चाहे जहां चाहे ताबड़तोड़ फायरिंग की बरसात कर दे रही है।
रुहालकी गांव के इस मकान पर हुई थी फायरिग (फाइल फ़ोटो)
भगवानपुर थाना क्षेत्र में तो फायरिंग के लगातारमामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले रुहालकी दयालपुर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने गुर्गो के साथ रिटायर्ड शिक्षक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।
इससे पूर्व क्वांटम कालेज के बाहर तीन युवकों ने छुटमलपुर के एक युवक पर ताबडतोड़ गोलियों की बौछार कर दी थी। ताजा मामला एक बाग में जन्मदिन के जश्न का है। अासपास के लोगों की माने तो गोलियों की तड़तड़ाहट से बाग गूंज उठा था। मौके से 11 बाइक मिली हैं लेकिन युवकों की संख्या करीब 25 से तीस बताई गई। सिविल लाइंस क्षेत्र में भी दीपावली की रात हथियारों से लैस युवक देखे गए। लक्सर में शराब कारोबारी के ऊपर भी बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की दहशत फैला दी थी।
(फाइल फोटो)
इसी माह करवाचौथ की शाम नगला इमरती अंडरपार पर खनन कारोबारी पर हमला कर उसकी कार को छलनी कर दिया था। हालांकि इस मामले पुलिस बदमाशों को पकड़ चुकी है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies