युवक के जन्मदिन पर केक काटने के बाद दोस्तों ने फायरिंग कर मनाया अनोखा जश्न, बाग में फायरिंग की घटना से मची दहशत, पुलिस के आने पर भागे युवक, 11 बाइक को लोडर से भेजा थाने, मामले में अब हो रही लीपापोती
रुड़की: भगवानपुर में युवकों ने अपने दोस्त का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। दोस्त के जन्मदिन का केक काटने के बाद फायरिंग कर ऐसा जश्न मनाया कि दहशत मच गई। पुलिस आई तो युवक बाइक छोड़कर भाग निकले।
पुलिस ने मौके से 11 बाइक कब्जे बरामद कर इन्हें सीज कर दिया। अब पुलिस किरकिरी से बचने के लिए फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है।
यह मामला गुरुवार की शाम भगवानपुर में टोल प्लाजा के पास आम के बाग में हुआ। जब एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए 20 से अधिक युवक बाइकों पर सवार होकर वहां पर पहुंचे। युवकों ने दोस्त के जन्मदिन का केक काटा। इसके बाद कुछ युवक वहां पर ठुमके लगाने लगे। इसी बीच एक युवक ने अपने दोस्त के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां से निकल रहे।
किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपित युवक वहां से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से 11 बाइक बरामद की है। पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि बाइक के नंबर के आधार पर आरोपितों को चिन्हित किया जा रहा है।
-------------------
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies