एक रात में दो हत्या से धर्मनगरी में मचा हड़कंप, ऋषिकुल गंगा घाट पर प्रसाद की बिक्री करने वाले विक्रेता की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या तो दूसरी ओर श्यामपुर क्षेत्र में साले ने बहन की मांग का सिंदूर उजाड़ा, जीजा की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
हरिद्वार: तीर्थनगरी हरिद्वार में एक ही रात में दो हत्या से सनसनी फैल गई। पहला मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का है चंडी बस्ती निवासी जीजा एवं साले में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर साले लठ्डू ने जीजा दुर्गेश की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने साले को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी हत्या शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां पर महेश उर्फ कल्लू निवासी टंकी के पास मायापुर की पत्थर से कूचकूचकर प्रसाद विक्रेता महेश की हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि महेश का देर रात किसी ने झगड़ा हो गया था। झगड़ा करने वाले कौन थे इस बारे में पता नहीं चल सका है।
-------------------------------
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies