उधम सिंह नगर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की ड्रोन कैमरे से निगरानी की युक्ति उधम सिंह नगर में शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूटी है। सालों से दुर्गम जंगल में सालों से दुर्गम जंगल में नदी किनारे और पेड़ों पर कच्ची शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक की है।
थाना नानकमत्ता, आईटीआई, दिनेशपुर खटीमा और कुंडा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के दौरान पुलिस ने 2 लाख लीटर से अधिक कच्ची शराब और 50 से अधिक भट्ठियों को नष्ट कर दिया है। जनपद उधम सिंह नगर में तैयार होने वाली शराब पर्वतीय जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के कहीं जिलों में भी तस्करी की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शासन के नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है अभियान लगातार जारी रहेगा।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies