रुड़की बस अड्डा होगा शिफ्ट, नगर विधायक की मुहिम लाई रंग, आसफनगर में एनएच के समीप नगर निगम की भूमि पाई गई उपयुक्त, महाप्रबंधक ने एसडीएम को जमीन परिवहन निगम के नाम करने को लिखा पत्र
रुड़की: रुड़की का रोडवेज बस अड्डा जल्द ही शिफ्ट होगा। नगर विधायक प्रदीप बत्रा के विधानसभा सत्र के दौरान उठाए गए इस मुद्दे पर शासन स्तर पर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है।
कमेटी ने एनएच तीन पर आसफनगर स्थित नगर निगम की 18441 वर्ग मीटर भूमि, रुड़की देहरादून बाईपास एवं रुड़की- हरिद्वार बाईपास के संगम के पास एवं पुराने बस अड्डे की भूमि का निरीक्षण किया। तीनों स्थानों का निरीक्षण करने के बाद टीम ने एनएन तीन पर स्थित नगर निगम की भूमि को बस अड्डे के लिए उपयुक्त बताया है।
इस संबंध में मंगलवार को परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक सीपी कपूर की ओर से उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनहित में इस भूमि को परिवहन निगम के नाम स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।
----------------
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies