नशे पर कप्तान मणिकांत मिश्रा का कड़ा प्रहार, सवा तीन करोड़ की स्मैक के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार, कार भी हुई बरामद, उप्र से लेकर उत्तराखंड में कर रहे थे नशे का कारोबार, पुलिस अब उनके संपर्क सूत्रों को भी खंगालने में जुटी
ऊधमसिंहनगर: देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की मुख्यमंत्री की मुहिम पर ऊधमसिंहनगर जिले की पुलिस लगातार काम कर रही है। दीपावली से पहले नशे की बड़ी खेप को बचने के लिए आए तीन नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम शाम के समय एक चेकिंग कर रही थी। तभी उप्र नंबर की एक वैगेनआर कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देखकर कार को वापस मोड़ने लगे, जिस पर घेराबंदी करते हुए कार को पकड़ लिया। कार एक किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधमसिंहनगर
इस स्मैक की कीमत सवा करोड़ से भी अधिक है। कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपिमितों में सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0 2-खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर साथ ही खुर्शीद की पत्नी आसंमा को भी गिरफ्तार किया गया है
। इस मामले में नशे के बड़े सैदागार रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली को नामजद किया गया है। उसकी भी तलाश की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies