नशा तस्करों पर फिर कप्तान मणिकांत मिश्रा की सर्जिकल स्ट्राइक, नेपाल से साढ़े तीन किलो चरस लेकर आया नशा तस्कर दबोचा। आरोपित नशे की खेप को जिले में बेचने के लिए आया था खटीमा कोतवाली क्षेत्र में। पुलिस कर रही पूछताछ
ऊधमसिंहनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त देवभूमि के विजन को साकार करने में लगी जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक नशा तस्कर बड़े पैमाने नशे की खेप लेकर अा रहा है। इस पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक अभियुक्त शान मोहम्मद उर्फ सनुवा पुत्र उमर निवासी वार्ड 3 इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला ऊधमसिहनगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से साढ़े तीन किलोग्राम चरस बरामद की गई है।
आरोपित ने बताया कि वह नेपाल से कम दाम पर खरीदकर चरस को लाता था और उसको खटीमा आसपास में सस्ते दाम में बेचता था। आरोपित नशा तस्करी में पहले भी जा चुकी है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies