logo


News

बैंक डकैती का 20 साल से फरार एक लाख का इनामी डकैत एसटीएफ ने तमिलनाडु से पकड़ा 17 दिसंबर 2004 में हरिद्वार इलाहाबाद बैंक में डाला था डाका 9,61 लाख से अधिक की रकम थी लूटी. एक माह बाद ही एक बदमाश का पुलिस ने किया था एंकाउंटर

नवनीत सिंह, एसएसपी एसटीएफ

बैंक डकैती का 20 साल से फरार एक लाख का इनामी डकैत एसटीएफ ने तमिलनाडु से पकड़ा 17 दिसंबर 2004 में हरिद्वार इलाहाबाद बैंक में डाला था डाका 9,61 लाख से अधिक की रकम थी लूटी. एक माह बाद ही एक बदमाश का पुलिस ने किया था एंकाउंटर

देहरादून: उत्तराखंड सेंट अपने इलाहाबाद बैंक में डकैती डालने वाले एक लाख के इनामी डकैत को 20 साल बाद तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है वह लगातार फरार चल रहा था इसके एक साथी का वर्ष 2005 में पुलिस ने एनकाउंटर भी किया था। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 17 दिसंबर 2004 में हरिद्वार इलाहाबाद बैंक में पांच बदमाशों ने डकैती डाली थी बदमाशों ने 9 लाख 61 हजार, 950 रुपए लुटे थे। घटना के  एक माह बाद  हरिद्वार पुलिस ने एक बदमाश टीपू यादव को पुलिस एनकाउंटर में देर कर दिया था।  जबकि अन्य बदमाश पकड़े गए थे। इस घटना में शामिल एक बदमाश उदय उर्फ विक्रांत निवासी ग्राम खेरकेमा जिला पटना बिहार एनकाउंटर के डर से फरार हो गया था।



पुलिस इसकी तलाश में लगातार दबी दे रही थी लेकिन उसका कोई ठिकाना नहीं मिल रहा था इसके चलते इस पर  एक लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ था। इनामी की तलाश एसटीएफ उत्तराखंड कर रही थी एसटीएफ की टीम सूचना मिली की इनामी बदमाश तमिलनाडु में कहीं पर छिपा हुआ है। जिस पर एसटीएफ की टीम ने तमिलनाडु के जिला विल्लोर से उदय उर्फ विक्रांत को गिरफ्तार कर लिया। एसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना के बाद विक्रांत अपने भाई पवन के साथ विशाखापट्टनम में कपड़ों की ठेली लगाकर अपनी पहचान छुपाते हुए रह रहा था वहीं पर उसने शादी कर ली थी। आरोपी ने बताया कि डकैत की घटना से पहले उसने बिहार में भी एक व्यक्ति का अपहरण किया था।

------------------------------------------

यह थे टीम में शामिल है।

---------------

इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम

उपनिक्षक यादवेद्र बाजवा

उपनिरीक्षक विद्यादत्त जोशी

उप निरीक्षक संजय कुमार

उप निरीक्षक संजय मल्होत्रा

हेड कांस्टेबल महेंद्र नेगी

हेड कॉन्स्टेबल ब्रजेन्द्र चौहान

कांस्टेबल मोहन असवाल

News Room Express
Get In Touch

Editor in Chief - जगदीश शर्मा देशप्रेमी

4/7 Shekhpuri Roorkee

+91-9837173407 | 9870991875

news@newsroomexpress.in

Follow Us

© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies