logo


News

फिर सुलगी आरक्षण की आग भारत बंद को पुलिस अलर्ट

Newsroomexpress.    (अलर्ट)

फिर सुलगी आरक्षण की आग, आज किया भारत बंद का एलान 

==शहर और देहात में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

-पीएसी समेत भारी पुलिस बल की रहेगी तैनाती

-कई संगठन और कुछ राजनैतिक दलों सौपेंगे जेएम को ज्ञापन

-दो अप्रैल 2018 को रुड़की में भारत बंद के दौरान हुई थी जमकर हिंसा और बवाल

 दिल्ली : बुधवार को बुलाये गये भारत बंद को लेकर पुलिस की तरफ से देश के कई हिस्सों  में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण को लेकर हाल ही में दिये गये निर्णय को लेकर विभिन्न संगठनों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है। देश में छह साल पहले भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुलाये गये भारत बंद के दौरान जमकर हिंसा और बवाल हुआ था। जिसे देखते हुए इस बार उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा और अन्य राज्यों  में सुरक्षा विशेष तौर पर कडी रहेगी।




हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आरक्षण को लेकर हाल ही में दिये गये निर्णय को लेकर अनूसूचित जाति जन जाति के संगठनों और कुछ राजनैतिक दलों ने बुधवार यानि 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। भीम आर्मी एकता मिशन की तरफ से महक सिंह की तरफ से रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित मालवीय चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। यहां से तहसील में जाकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देनें जायंगे। वहीं नगर निगम में अंबेडकर समाज जन कल्याण समिति के कार्यकर्ता एकत्रित हाेंगे। यहां से सभी लोग रुड़की तहसील मुख्यालय पैदल जाएंगे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपेगे।


इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी की तरफ से भी विज्ञपत्ति जारी कर बताया गया है बसपा सुप्रीमों के निर्देश पर सभी कार्यकर्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। इसके अलावा अभी अन्य कई संगठनों की तरफ से ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसे लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। दो अप्रैल 2018 में भी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर बुलाये गये भारत बंद के दौरान रुड़की और आसपास के क्षेत्र में जमकर हिंसा हुई थी। बसों और वाहनों में तोड़फोड़, पथराव और गोली चली थी। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। बवाल शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसे देखते हुए इस बार पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस का पूरा फोकस रुड़की पर रहेगा। रुड़की में दो कंपनी पीएसी, तथा थानों का पुलिस बल तैनात रहेगा। एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि रुड़की में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शहर में दो कंपनी पीएसी के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहेंगा। वही सहारनपुर में भी भारत बंद को लेकर जोर-शोर से तैयारी की गई है विभिन्न संगठनों की ओर से इस संबंध में आह्वान किया गया है।


वही उप्र के सहारनपुर के सिविल कोर्ट के अनुसूचित जाति जन जाति के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और भारत बंद में आंदोलन में सहयोग करेंगे।


------------------

News Room Express
Get In Touch

Editor in Chief - जगदीश शर्मा देशप्रेमी

4/7 Shekhpuri Roorkee

+91-9837173407 | 9870991875

news@newsroomexpress.in

Follow Us

© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies