शिक्षिका ने कसा तंज तो गंगनहर में कूदने पहुंची मेडिकल की छात्रा, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है पिता
-सहपाठी को लेकर क्लास में सार्वजनिक तौर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
-पुलिस ने कॉलेज के स्टाप को बुलाया कोतवाली, शिक्षिका ने मांगी माफी
-छात्रा के पिता ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही, छात्रा के साथ पहले भी एक छात्र ने की थी अभद्रता
रुड़की: हरिद्वार हाईवे पर स्थित एक मेडिकल कॉलेज की शिक्षिका ने भरी क्लास में छात्रा पर एक सहपाठी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिससे परेशन होकर छात्रा गंगनहर में कूदने पहुंच गई लेकिन लोगों ने उसे बचाया और पुलिस को हवाले किया। छात्रा के पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। मामला तूल पकड़ने पर शिक्षिका ने माफी मांगी लेकिन छात्रा के पिता कार्रवाई कराने की जिद पर अड़ गये है। जिससे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के हाथ पांव फूले है।
मामला उस समय हुआ जब बुधवार को छात्रा क्लास में पढ़ रही थी। कॉलेज की शिक्षिका ने छात्रा के बगल में बैठे उसके सहपाठी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी से छात्रा इतनी आहत हुई की वह रुड़की के सोलानी पार्क के पास गंगनहर में कूदने पहुंच गई। लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की तो छात्रा ने अपना मुंह खोला। जिसके बाद पुलिस भी दंग रह गई। छात्रा ने बताया कि वह हरियाणा की रहने वाली है और उसके पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसके पिता को सूचना दी। साथ ही कॉलेज प्रबंधन के स्टाॅफ को कोतवाली बुलाया। शिक्षका ने अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी , लेकिन छात्रा के पिता कानूनी कार्रवाई कराने की बात कह रहे है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies