दोस्त से मिलने आया युवक छात्रों ने की अभद्रता, कर दी वही फायरिंग, की चर्चा रही पुलिस गोली चलने से कर रही इनकार
रुड़की। बुधवार की रात को छुटमलपुर निवासी कमलेंद्र क्वांटम यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित कालोनी में जन सेवा केंद्र पर अपने दोस्त से मिलने आया था।
जैसे ही वह वाहनसे उतरा तो यहां पर बाइक सवार तीन छात्रों ने उसके साथ अभद्रता कर दी। चर्चा है कि एक छात्र ने तमंचे से फायरिंग कर दी।
उसने सूचना पुलिस को दी मंडावर चौकी प्रभारी शहजाद अली ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था फायरिंग नहीं हुई है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies