आधी रात थाने में पहुंचे कप्तान, ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लगाई फटकार, तत्काल गिरफ्तारी के लिए आदेश।
ऊधमसिंह नगर। जनपद के दिनेशपुर थाना क्षेत्र मैं दो दिन पहले हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई है ।
आधी रात वह दिनेशपुर थाने में पहुंचे। यहां पर निरीक्षण करने के बाद उन्होंने फायरिंग प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष जानकारी ली। साथ ही चेतावनी दी कि जितने भी आरोपित इस फायरिंग प्रकरण में फरार चल रहे हैं उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए इसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। रात को गश्त बढ़ाने और रंजिश के मामलों को प्राथमिकता के साथ सुलझाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने कई प्वाइंटों पर ड्यूटी भी चेक की हालांकि सभी जगह पुलिसकर्मी पूरी सजकता के साथ ड्यूटी करते हुए मिले।
बताते चलें कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई थी जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies