दुस्साहस: उत्तराखंड में साइबर अटैक करने वालों ने मांगी फिरौती, शासन-प्रशासन में मचा हड़कंप, साइबर थाने में दर्ज किया गया मुकदमा, सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय जांच एजेंसी भी जांच में जुटी। दो दिन पहले सीएम ने भी बैठक लेकर इस मामले में जताई भी चिंता एवं नाराजगी
देहरादून: अभी तक आमजन को हर दिन ठग रहे साइबर ठगों ने उत्तराखंड के पुलिस महकमे को ही चुनौती दे डाली है। पिछले सप्ताह हुए साइबर अटैक से अभी तक सरकारी मशीनरी उबर नहीं पाई है कि इसी बीच एक हैकर्स का एक ओर सनसनीखेज कारनामा सामने आया है। हैंकर्स ने पुलिस सीसीटीएनएस पर हमला कर फिरौती मांगी है। आरोपित ने बिटकॉइन के माध्यम से फिरौती देने को कहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
सूत्रों की माने तो सबसे पहले हमला सीसीटीएनएस पर ही हुआ है। इससे प्रदेश के 160 थाने जुड़े हुए है। इस मामले में प्रोजेक्ट की प्रभारी निरीक्षक रचना सागर श्रीवास्तव ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं सरकार के अनुरोध पर एनआइए ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक सभी सेवा सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सकी है। बीच-बीच में रुकावट आ रही है।
----------
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies