सड़क पर उतरे कप्तान, बाजार में जाम वाले स्थानों को किया चिन्हित अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश, त्योहारी सीजन में बाजार में रहती है काफी भीड़
उधमसिंह नगर। दशहरा दीपावली आदि पर्व को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने रविवार देर शाम रुद्रपुर के बाजार का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने पाया कि बाजार में कई स्थानों पर अतिक्रमण हो रखा है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा
जिस पर उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बाजार में नहीं होगा इसके अलावा पार्किंग के लिए तत्काल स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने पाया कि बाजार में चार पहिया वाहन आ रहे हैं जिसकी वजह से जाम लग रहा है इस पर उन्होंने बाजार में व्यस्त समय के दौरान चार पहिया वाहनों की एंट्री बैन करने के निर्देश दिए साथ ही इस बात पर जोर दिया कि आमजन सुरक्षित स्थान पर अपने वाहन को पार्क कर बाजार में ताकि की असुविधा का सामना न करना पड़े इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल आदि मौजूद रहे
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies