नशा करने से रोका तो नशेड़ी बेटी ने मां को उतार दिया मौत के घाट
-पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में हुई सनसनीखेज वारदात, पुलिस मामले की जांच में जुटी
हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। धनपुरा गांव में एक युवक ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया है। वारदात के समय परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। आरोपित ने हत्या के बाद शव को घर के अंदर बाथरूम में छिपा दिया था।
पुलिस के अनुसार धनपुरा गांव निवासी रमेश और उसकी पत्नी रेखा रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई के यहां पर गई हुई थी। इसी बीच आरोपित सावन का किसी बात को लेकर मां से झगड़ा हो गया है। सावन नशे का आदी हैं और अक्सर नशे के लिए रुपयों की मांग भी करता है। घर के अंदर उस समय कोई नहीं था। अारोपित ने लोहे की रॉड से मां के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे उसकी मां कमली की मौके पर ही मौत हो गई। घर के अंदर खून बिखर गया। आरोपित ने शव को बाथरूम के अंदर छिपा दिया। इसी बीच किसी की नजर घर पर पड़ गई। घर से खून निकल रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, पथरी एसओ रविन्द्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर के अंदर खून बिखरा पड़ा था। मौके पर फोरेसिंक टीम को भी बुला लिया है। वहीं आरोपित फरार है। पुलिस आरोपित की तलाश में है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies