20 साल की सजा में जमानत के बाद बन गया पांच हजार का इनामी अब पुलिस ने किया गिरफ्तार, किशोरी के अपहरण के मामले में चल रहा था फरार, पॉक्सों कोर्ट से दुष्कर्म में सजा के बाद हाईकोर्ट से मिली थी जमानत
रुड़की: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 20 साल की कठोर सजा मिलने के बाद जमानत पर बाहर आया आरोपित पांच हजार का इनामी बन गया। इस बार वह किशोरी के अपहरण के मामले में आरोपित बना। पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार रहने के बाद पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इनामी को गिरफ्तार किया है।
बुग्गावाला थाना पुलिस के मुताबिक गोमतीपुरा बुधवाशहीद थाना बुग्गावाला निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि 29 सितंबर को घर से कहीं चली गई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। पुलिस की छानबीन में गुड्डू निवासी हरिपुर टोगिया थाना बुग्गावाला का नाम सामने आया था। एसएसपी ने आरोपित पर शिकंजा कसने के लिए उस पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि बिहारीगढ़ से शनिवार की देर शाम किशोरी को बरामद कर आरोपित गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया इनामी
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को दुष्कर्म और पॉक्सों के मामले में पोक्सो कोर्ट हरिद्वार से 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। उच्च न्यायालय से जमानत पर चल रहा था। जमानत पर आने के बाद किशोरी के अपहरण के मामले में उस पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies