अपराधियों पर कहर बनकर टूटी जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस, एक दिन में नशा तस्कर, वन तस्कर एवं सोने का लालच देकर ठगने वाले गिरोहों को पकड़ा, कप्तान मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई, अपराधियों में मचा हड़कंप
ऊधमसिंहनगर: एक दिन में जनपद ऊधमसिंह नगर पुलिस ने कई गिरोह को पकड़ते हुए कई बड़ी वारदात का खुलासा किया है। एक दिन में की गई कार्रवाई के बाद से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक रोड कोतवाली रुद्रपुर में चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर को पकड़ा गया। बाइक चला रहे अकरम निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उप्र और उसके पीछे बैठे उमर निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली को पकड़ा गया।
दोनों पास से 106.74 ग्राम स्मैक बरामद की है। वहीं जसपुर के नेतृव में चौकी सूतमिल के पास संदिग्ध वाहनों व वन संपदा की चोरी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को पकड़ लिया। इसमें से 270 टीन लीसा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में किशोर पांडे निवासी ग्राम चिन्तपुर थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल व हरजीत सिंह निवासी देवल चोड थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल शामिन है।
वहीं ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने खुदाई के दौरान सोना मिलने कीबात कहकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपितों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों में एक महिला भी शामिल है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में कन्हैयामाली ग्राम मोहकमपुर थाना टीपी नगर मेरठ, संजय राय ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जिला रायबरेली और मीना देवी निवासह लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज बरेली को गिरफ्तार किया है। उनके पास से झूमरनुमा माला पीली धातु मय घटना प्रयुक्त 01 अदद मोबाईल कीबोर्ड मार्का आईटेल बरंग नीला व नगदी 3340 रुपये तथा एक नायलोन व पोटलीनुमा कपडे का थैला बरामद पूछताछ के बाद चालान कर दिया।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies