केवट ने राम को भाई और पत्नी के साथ नाव से कराई नदी पार , भगवानपुर में श्री राम शिव शक्ति रंग मंच ने किया किश्ती लीला का आयोजन काफी संख्या में कस्बे के लोग रहे मौजूद
ऋषभ अग्रवाल
भगवानपुर: राम और उनके भाई तथा पत्नी को केवट ने अपनी नाव से पार कराया। यह दृ़श्य देकर कस्बे के लोग भाव विभाेर हो गये। भगवानपुर कस्बे में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने पंडितों वाली गली में श्रीराम शिव शक्ति रंगमंच पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार की रात रंगमंच पर केकैयी ने राजा दशरथ से दो वर मांगते हुए बेटे भरत के लिए राजगद्दी मांगी तो राम के लिए बनवास मांग लिया।
शनिवार की शाम रामलीला रंगमंच की तरफ से किश्ती लील का आयेाजन किया गया।
रंगमंच से राम अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ जुलूस के रुप में वन के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान कस्बे के लोग भी इनके पीछे पीछे रहे।
टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे स्थित तालाब में किश्ती लीला का अयाेजन किया गया। केवट बने दिनेश शर्मा ने राम, लक्ष्मण और सीता को नाव में बैठाकर नदी पार कराई। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम का जयघोष किया। इस मौके पर सुनील बंसल, अनुज शर्मा, सुबोध राकेश, सुधीर अग्रवाल, पवन शर्मा, शुभम शांडिल्य, संजय बंसल, रुपेश कुमार, नीरज शर्मा, आदि मौजूद रहे।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies