तीन दिन से ठप है प्रदेश में सीसीटीएनएस सर्वर ऑनलाइन मुकदमे नही हो दर्ज पुलिस और फरियादी परेशान ऑफ़लाइन मुकदमे करने पड़ रहे दर्ज
हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस का सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम ) सर्वर तीन दिन से ठप है। जिस वजह से प्रदेश की पुलिस ऑनलाइन मुकदमे दर्ज नहीं कर पा रही है। मुकदमों के अलावा इनकी तफ्तीश से जुड़े पर्चे भी सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन दर्ज नहीं हो पा रहे है। जिससे पुलिस को अब ऑफलाइन मुकदमे दर्ज करने पड़ रहे है।
भारत सरकार ने वर्ष 2009 सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) लॉन्च किया था। इसके पीछे सरकार का मकसद था कि देश के सभी राज्याें की पुलिस को ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ा जा सके। इसके माध्यम से किसी भी प्रदेश की पुलिस की दूसरे प्रदेश के अपराधी के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सके।
उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों से सीसीटीएनएस से ही ऑनलाइन मुकदमे दर्ज हो रहे है, लेकिन पिछले तीन दिनों से उत्तराखंड में पुलिस का सीसीटीएनएस सर्वर ठप पड़ा है। सीसीटीएनएस नहीं खुल पाने की वजह से पुलिस ई-एफआइआर दर्ज नहीं कर पा रही है। जिसके चलते पिछले तीन दिन से पुलिस को मुकदमे और मुकदमों से जुड़ी तफ्तीश के पर्चे सीसीटीएनएस में ऑफलाइन ही दर्ज करने पड़ रहे है। सर्वर ऑन होते ही ऑफलाइन दर्ज की गई ई-एफआइआर स्वत ही ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी। वहीं इस बावत एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि सीसीटीएनएस का सर्वर डाऊन होने से परेशानी है। इसे लेकर अधिकारियाें को चिंता से अवगत कराया गया है।वहीं इस बावत एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि सीसीटीएनएस का सर्वर डाऊन होने से परेशानी है। इसे लेकर अधिकारियाें को चिंता से अवगत कराया गया है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies