आमखेड़ी गांव में ग्रामीण की हत्या में पांच गिरफ्तार खेत की मेढ़ पर लगे पॉपलर के पेड़ की छटाई को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष
रुड़की। आमखेड़ी गांव में हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लाठी डन्डे और कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में मंगलवार को खेत की मेड़ पर लगे पॉपुलर पेड़ की छटाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। इस दौरान लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चली थी। जिसमें आजाद की मौके पर ही मौत हो गई थी। साथ ही ग्राम प्रधान रविंद्र समेत दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे। तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गजेंद्र,नरेंद्र, सुशील ,सौरभ और विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से लाठी डंडे और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies