डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा भाई ने हत्या की जताई थी आशंका पोस्टमार्टम करने की मांग की थी 12 सितम्बर को हुई थी मौत
रुड़की। सालियर गांव में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र से एक युवक का शव निकलवाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या की आशंका जताते हुए उसके भाई ने पोस्टमार्टम करवाने की गुहार लगाई थी। मृतक के भाई की शिकायत पर डीएम ने कब्र से शव निकलवाने की गुहार लगाई थी।
रूड़कीं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव निवासी कुर्बान की 12 सितंबर को अचानक मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद अगले दिन उसके परिजनों ने शव को दफनाया था। मृतक के भाई मेहताब ने जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह को शिकायत शिकायत करते हुए भाई की हत्या की आशंका जताई थी। साथ ही उसके पोस्टमार्टम की गुहार लगाई थी। डीएम ने इस मामले में पुलिस से जांच करने के बाद रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी को मजिस्ट्रेट तैनात किया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शुक्रवार की शाम कुर्बान का शव कब्र से निकलवाया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंग नहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies