Newsroomexpress. (लापरवाही)
खाकी ने डाल दी रिटायर्ड दरोगा की जान खतरे में
-अनैतिक कार्य करने वाली महिला की शिकायत कर दी लीक
------अब महिला ने कर दी पीड़ित से अभद्रता, दे रही धमकी
--
रूड़कीं और उप्र की नजीबाबाद कोतवाली में तैनात रह चुका है दरोगा
–----------
रूड़कीं। जिस खाकी पर लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी होती है जब वही नादानी कर दे तो आम आदमी का क्या होगा। ऐसा ही कुछ एक रिटायर दरोगा के साथ भी हुआ। रूड़कीं की एक कॉलोनी में रहने वाले दरोगा पिछले कुछ समय से इसलिए परेशान थे कि उनकी कालोनी की एक महिला अनैतिक कार्य में संलिप्त है। आरोप है कि महिला के यहाँ सुबह से लेकर रात तक युवकों का आना-जाना लगा रहता। जिससे कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा था और बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ रहा था। कई सालों तक कानून का पालन करने वाले दारोगा से यह सब नही देखा गया और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, लेकिन महिला के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टे दरोगा जी की जान खतरे में पड़ गई। किसी ने दारोगा की है शिकयत करने की बात लीक कर महिला को बता दी। इसकी जानकारी होने पर महिला ने दारोगा को पकड़ लिया और उनके साथ दो दिन पहले अभद्रता करते हुए उन्हें धमकी दे दी। इस मामले में पुलिस से फिर शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए।जिससे अब मोहल्ले में रहना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस विभाग की सालों तक सेवा करने वाले रिटायर्ड दारोगा के साथ जब ऐसा हो रहा है तो आम आदमी के साथ क्या होगा इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies