कब्र से निकलेगा मुर्दा खोलेगा मौत का राज 12 सितम्बर को हुई थी युवक की मौत अगले दिन परिवार के लोगो ने दफ़नाया था शव
जगदीश शर्मा देशप्रेमी
रूड़कीं। एक युवक की मौत का मामला अव गहरा गया है। कब्र से मुर्दा बाहर आकर मोत का राज खोलेगा या नही अब इसका हर किसी को इन्तजार है।
रूड़कीं गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव निवासी कुर्बान की 12 सितंबर को अचानक मौत हो गई थी। युवक की मौत के अगले दिन उसका शव परिवार के लोगो ने दफना दिया था। अब इस मामले में अब मृतक के भाई मेहताब ने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने भाई की हत्या होने की आशंका जताई है। उसने बताया कि मृतक शरीर पर चोट के निशान है। उसने जिलाधिकारी से भाई का शव कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करने की मांग की है।
जिससे की मौत के मामले से पर्दा हट सके। इस मामले में जिलाधिकारी ने गगनहर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट मांगी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई जिला अधिकारी के निर्देश के बाद होगी।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies