श्री राम शिव शक्ति मंच रामलीला जी का ध्वज रोहण किया गया
रूड़कीं
श्री राम शिव शक्ति मंच रामलीला जी का ध्वज रोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार की शाम श्री हनुमान मंदिर में विधि विधान और पूजन के बाद ध्वजा के साथ कमेटी और कस्बे के लोग रवाना हुए।
हनुमान मंदिर से शुरू हुई पैदल यात्रा हाईवे से शुरू होकर इमली रोड होते हुए रविदास मंदिर के पास पहुची। इनके बाद मैनबाजार से होते हुए मनोकामना मंदिर, ओर फिर हाईवे से होते हुए रामलीला रंगमंच पर पहुँची।
रामलीला रंगमंच पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सुबोध राकेश, सुनील बंसल, ,पवन गालव, अनुज गालव,, सुनील बंसल,सुधीर अग्रवाल, शुभम शर्मा संजय बंसल, रूपेश कुमार गगन बंसल, शुभम शांडिल्य, पंडित नीरज शर्मा, अक्षत गालव, राजू धीमान, सुनील धीमान, अंकित धीमान, ऋषभ अग्रवाल, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे ।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies