हरिद्वार में असिस्टेंट शिक्षक की परीक्षा में नकल करने आए दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, प्रतिरूपित प्रवेश पत्र और तीन मोबाइल भी बरामद
--------////----------///////
एसवीएम इंटर कॉलेज के पास बनाए गए परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़े गए, देहरादून एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हाथ आए मुन्ना भाई,
---------/////////--------//////-----
-- 16 लाख रुपए में हुआ था फर्जी तरीके से परीक्षा देने का सौदा तय
(Newsroomexpress रूड़कीं)
रुड़की। देहरादून एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की टीम ने असिस्टेंट टीचर/एलटी की परीक्षा में नकल करने आए दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित हरिद्वार स्थित एक परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े हुए थे उनके पास से प्रतिरूपित प्रवेश पत्र और तीन मोबाइल मिले हैं। उनके मोबाइल से नकल करने संबंधी चैटिंग भी बरामद हुई है, 16 लाख रुपए लेकर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के लिए आए थे।
हरिद्वार के एसवीएम इंटर कॉलेज में 18 अगस्त को असिस्टेंट टीचर/एलटी की परीक्षा थी। एसटीएफ देहरादून को सूचना मिली इस परीक्षा में परीक्षा में अभ्यार्थियों को नकल करने के लिए उधम सिंह निवासी ग्राम चकबंदी थाना सरधना मेरठ उत्तर प्रदेश और अनुपम कुमार मूलाराम कृष्णा नगर थाना रामकिश नगर जिला पटना बिहार नाम के दो मुन्ना भाई हरिद्वार आये हुए है। एसटीएफ ने उनके फोन को सर्विलांस पर लगए तो पता चला कि दोनों 16 लाख रुपए में हरिद्वार में फर्जी तरीके से परीक्षा देने की बात कर रहे हैं ।जिसके बाद एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर निरीक्षक अब्दुल कलाम ने हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस टीम के साथ मिलकर परीक्षा केंद्र के बाहर छापा मारा। उन्हें एक दुकान के पास दोनों आरोपित खड़े मिले । पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से प्रतिरूपित प्रवेश पत्र तथा तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपितो ने बताया की परीक्षा के बाद इन्हें चार लाख तथा भर्ती होने के बाद बाकी के12 लाख की रकम मिलनी थी। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपित ब्रह्मपुरी थाना मेरठ से फर्जी भर्ती के मामले में 2023 में जेल गए थे। इसी साल फ़रवरी माह में दोनों जेल से छुटकारा आए थे।
-----------------------
टीम में यह लोग थे शामिल
एसटीएफ निरीक्षक अब्दुल कलाम
-- उपनिरीक्षक नंदकिशोर भट्ट
-- उप निरीक्षक याजवेंद्र सिंह बाजवा
-- उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा
--उप निरीक्षक विद्यादत्त जोशी
-- उप निरीक्षक देवेंद्र भारती
---अपर उप निरीक्षक संजय कुमार
-- उप निरीक्षक विक्रम बिष्ट कोतवाली नगर हरिद्वार
--- कांस्टेबल मुकेश उनियाल कोतवाली नगर
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies