रूड़कीं के सालियर गांव में विवाहिता को जहर देकर छोड़ गए ससुराल के लोग. हायर सेंटर किया रेफर
--------
दो साल पहले मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी शादी,
रुड़की । रविवार की रात को एक महिला को जहर देकर ससुराल के लोग सालियर गांव के पास छोड़ कर फरार हो गए। परिवार के लोगो ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर किया गया है।
झबरेड़ा निवासी अखलाक की बेटी की शादी वर्ष 2022 में ग्राम सालारपुर तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर निवासी युवक से हुई था। मायका पक्ष ने काफी दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए के लिए प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी ना करने पर ससुराल पक्ष ने उसकी पिटाई की। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को जहर दे दिया और उसके बाद उसे रविवार की रात रुड़की के सालियर गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग सालियर गांव पहुंचे और इसके बाद उसे लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंच गए। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि उसे ससुराल पक्ष के लोग जहर देकर सालियर गांव के पास छोड़ गए हैं। महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटनास्थल जानसठ का है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies