News room express. (शिकंजा)
युवती ने दोस्त बनने से इंकार किया तो तान दिया तमंचा , परिवार के लोगो ने पकड़कर पीटा
-----////-----////////
युवक को पकड़ कर तमंचे सहित पुलिस को सौपा
देहरादून (विकासनगर)
युवती ने एक युवक से दोस्ती करने से इंकार कर दिया तो आरोपित ने उसे आतंकित करते हुए उस पर तमंचा तान दिया। इतना ही नहीं आरोपित उसको जबरन पकड़ कर साथ ले जाने लगा। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक को पकड़ लिया। आरोपित की पिटाई कर उसे तमंचे समेत पुलिस के हवाले कर दिया । घटना उस समय हुई जब युवती बस से उतरकर पैदल घर की तरफ जा रही थी।
विकासनगर पुलिस के मुताबिक एक युवती रविवार को गाड़ी से उतरने के बाद पैदल जीवनगढ़ की ओर जा रही थी। जहां पर एक युवक ने उसको दोस्ती करने का प्रस्ताव दिया। इस पर उसने इंकार कर दिया तो आरोपित जबरदस्ती करने पर उतर आया। उसने युवती को भयभीत करने के लिए तमंचा तान दिया। इसी बीच परिवार के लोग वहां पर आ गए और आरोपित को तमंचे के समेत पकड़ लिया । आरोपित को पड़कर विकास नगर कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया। विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि आरोपित सचिन तोमर निवासी ग्राम बाघना थाना कालसी जिला देहरादून पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित का अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies